चंदौली, दिसम्बर 2 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा स्थित टिमिलपुर की प्राचीन शिव सरोवर और घाट पर गंदगी का अंबार है। ग्रामीणों की ओर से बार बार शिकायत के बाद भी सरोवर और घाटों की नियमित साफ सफाई नहीं होने से व्यापारियों में भारी आक्रोश है। कस्बावासियों ने सरोवर की साफ-सफाई और सुंदरीकरण कार्य शुरू कराये जाने की मांग किया है। सकलडीहा विकास खंड में सबसे प्राचीन और मुख्यमंत्री पयर्टन संवर्धन योजना के तहत चयनित टिमिलपुर सरोवर का सुंदरीकरण कार्य बीते कई माह से लटका हुआ है। ग्रामीणों के हो हल्ला पर शारदीय नवरात्र, डाला छठ, देवदीवाली और जीवित्पुत्रिका व्रत में सरोवर की साफ सफाई कराया गया। इसे बाद फिर मामला ठंडे बस्ते में चला गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सकलडीहा, नागेपुर और टिमिलपुर सबसे बड़ी कस्बा होने के बाद भी यहां पर एक एक सफाई क...