मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित प्राचीन एवं प्रतिष्ठित श्री शिव मढ़ी मंदिर के निकट भूमि पर पुनः आयुर्वेदिक चिकित्सालय का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया। क्षेत्रवासियों ने मंदिर की भूमि बताते हुए नाराजगी जताई है। एसडीएम और विभागीय अधिकारियों ने दावा किया है कि यह भूमि स्वास्थ्य विभाग के नाम ट्रांसफर की जा चुकी है। मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री तथा जिलाधिकारी के आदेश के साथ ही समिति की रिपोर्ट पर निर्माण कार्य शुरू किया गया है। लोगों का आरोप है कि मंदिर की भूमि का रकबा अभिलेख के अनुसार पहले से ही कम है, इसके बावजूद प्रशासन बिना पैमाइश कराए निर्माण करा रहा है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मंदिर की गाटा संख्या 595, रकबा 0.376 हेक्टेयर पर निर्माण का प्रयास किया जा रहा है, जबकि इसके बिल्कुल समीप गाटा संख्या 595-ग बंजर भूमि उप...