अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- जहांगीरगंज संवाददाता। सांस्कृतिक, पौराणिक, ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों के विकास के लिए बनी वंदन योजना के तहत नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज के सिंहपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। दो करोड़ रुपए से मन्दिर और तालाब का कायाकल्प किया जायेगा। नगर पंचायत क्षेत्र जहांगीरगंज के सिंहपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर एवं उसके पोखरे का जल्द कायाकल्प होगा। मंदिर एवं तालाब का सौंदर्यीकरण वंदन योजना के तहत होगा। इसके लिए सरकार द्वारा लगभग दो करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी उमेश पासी ने बताया कि वंदन योजना के तहत मंदिर परिसर में धर्मशाला का निर्माण के साथ ही इंटरलॉकिंग, बैठने के लिए बेंच, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल के लिए वाटर कूलर की स्थापना, शौचालय एवं तालाब की सीढ़ियों सहित अन्य...