प्रतापगढ़ - कुंडा, अगस्त 6 -- गड़वारा, हिन्दुस्तान संवाद। गड़वारा के प्राचीन शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का शृंगार पूजन व आरती कार्यक्रम में सदर विधायक राजेंद्र मौर्य और जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी पहुंचे। उन्होंने भगवान भोलेनाथ की पूजा कर आरती उतारी। रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने जिलाधिकारी व सदर विधायक को राम दरबार की प्रतिमा और अंगवस्त्र भेंट करके सम्मान किया। रामलीला मेला मैदान पर सांस्कृतिक मंत्रालय से चल रहे सौन्दर्यीकरण के कार्य का जायजा लिया। सदर विधायक ने कहा कि मंदिर के विकास को सरकार तत्पर है। इस मौके पर अधिशाषी अधिकारी अभय रंजन, ओमप्रकाश जायसवाल, विकास जायसवाल, शिवा वैश्य, संजय सोनी, बृजेश सिंह, सुधीर मोदी, विजय उमरवैश्य, राजेश आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...