सहारनपुर, जुलाई 14 -- सहारनपुर। जिले की सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत को संरक्षित करते हुए शासन ने चार प्रमुख प्राचीन शिव मंदिरों के सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास की योजनाएं शुरू की हैं। इन परियोजनाओं के तहत न सिर्फ श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी रोज़गार के नए अवसर उपलब्ध होंगे। महाभारत कालीन माने जाने वाले बेहट के ऐतिहासिक महादेव मंदिर में विकास कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं। अब यह मंदिर ज्यादा आकर्षक और सुविधाजनक बन गया है। श्रद्धालु खुले परिसर, बेहतर जल व्यवस्था और सुगम मार्गों का लाभ ले रहे हैं। वहीं, घियाना और बुढ़ड़ा खेड़ा गांवों के शिव मंदिरों में भी सौंदर्यीकरण और सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यहां आने वाले भक्तों के लिए पेयजल, शौचालय, विश्राम स्थल और प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा। मुंडीखेड...