भभुआ, फरवरी 7 -- (सिंगल) भगवानपुर। प्रखंड के कई प्राचीन शिवालियों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी शुरू कद दी गई है। प्रखंड के उमापुर के हजारिया महादेव, सरैयां के बुढ़वा महादेव, सुंदरी के सुंदरगढ़ महादेव मंदिर, पंवरा पहाड़ी स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव आदि मंदिरों की समिति व भक्तों द्वारा तैयारी को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया है। शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर महा रुद्राभिषेक, अखंड मानस पाठ, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम कई वर्षों से होता रहा है। इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर होने वाले इन कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की गई है। इसको लेकर मंदिर समिति के शिव भक्तों की सक्रियता बढ़ गई है। दिव्यांगों की सुविधा को ले टीम ने किया निरीक्षण (पैनल) भभुआ। सदर अस्पताल में दिव्यांगजनों की सुविधा को लेकर शुक्रवार को चार सदस...