भभुआ, फरवरी 14 -- महारुद्राभिषेक, अखंड मानस पाठ, भजन-कीर्तन का होगा आयोजन सबसे ज्यादा भीड़ चतुर्मुख महादेव पर जलाभिषेक के लिए होगी (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के कई प्राचीन शिवालियों में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर तैयारी शुरू कद दी गई है। भगवानपुर प्रखंड के उमापुर के हजारिया महादेव, सरैयां के बुढ़वा महादेव, सुंदरी के सुंदरगढ़ महादेव मंदिर, पंवरा पहाड़ी पर स्थित चतुर्मुख महामंडलेश्वर महादेव आदि मंदिरों की समिति व भक्तों द्वारा तैयारी को लेकर बैठक कर निर्णय लिया गया है। समिति द्वारा आयोजि होनेवाले कार्यक्रमों के अलावा दर्शन-पूजन व जलाभिषेक करने आनेवाले श्रद्धालुओं को सुविधा मुहैया कराने का भी फैसला हुआ है। इसके लिए समिति के स्वयंसेवक को जिम्मेदारी दी गई है। शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के अवसर पर मंदिरों में महारुद्राभिषेक, अ...