मऊ, नवम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। हिन्दू युवा वाहिनी जनपद मऊ द्वारा हिन्दुत्व पुनर्जागरण के लिए विगत वर्ष 24 नवम्बर 2017 को प्राचीन शिवमंदिर लैरोदोनवार पर साप्ताहिक शनिवार आरती का आयोजन प्रारम्भ किया गया था। जिसके आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शनिवार को भव्य दीपोत्सव महाआरती और भण्डारा का आयोजन किया गया। पूरे मन्दिर प्रांगण को 11 हजार दीपों से सजाया गया। साथ ही सभी देवी देवताओं की दिव्य आरती की गई। आरती के पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भण्डारा का प्रसाद ग्रहण किया। हिन्दू युवा वाहिनी के अजय सिंह योगी सेवक ने कहा कि पश्चिमी सभ्यता के संस्कारों के चका चौंध में आज जिस तरह से हमारी युवा पीढ़ी फंसती जा रही है, उसके परिणाम बहुत ही भयानक आ रहे हैं। इसलिए हम लोगों ने 24 नवम्बर 2017 से प्रत्येक शनिवार की सायंकाल साप्ताहिक आरती का शुभारंभ किया था...