भागलपुर, जुलाई 23 -- सैकड़ों कलशधारी महिलाओं ने यात्रा में लिया भाग, आज होगा 151 किलो तेल से अभिषेक भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। दवाई पट्टी स्थित प्राचीन शनिदेव मंदिर में भगवान शनिदेव का दो दिवसीय जन्मोत्सव धार्मिक उल्लास और भक्ति भाव से प्रारंभ हुआ। बुधवार को भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जो गौशाला प्रांगण से आरंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई देवी बाबू धर्मशाला में संपन्न हुई। सुबह 11 बजे निकली इस शोभायात्रा में सैकड़ों महिलाएं कलश लेकर शामिल हुई। यात्रा कोतवाली चौक, खलीफाबाग, वैरायटी चौक, स्टेशन चौक से गुजरती हुई धर्मशाला पहुंची। यात्रा में शनि देव की चरण पादुका को पालकी पर रखकर नगर भ्रमण कराया गया। रथ, बैंड-बाजा, निशान एवं श्रद्धालुओं के जयघोष से वातावरण भक्तिमय बना रहा।शोभायात्रा का संचालन मंदिर के मुख्य पुजारी परमेश्...