हापुड़, मई 30 -- आर्य कन्या इंटर कॉलेज में आवासीय आर्य कन्या आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर जारी है। शिविर के पांचवें दिन रोहतक से पधारी बहन पूनम आर्य एवं उनकी सहयोगी अंकिता आर्य, एकता आर्य ने प्रातः कालीन सत्र में शिविरार्थियों को प्राचीन वैदिक पद्धति से योगासन, प्राणायाम, ध्यान का अभ्यास कराया। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त करने में इनके महत्व को प्रसार से समझाया। बालिकाओं ने रुचि पूर्वक प्रशिक्षण लिया। बौद्धिक सत्र में शिविरार्थियों को राष्ट्र भक्ति, समाज एवं परिवार में किस प्रकार व्यवहार करना चाहिए। अनुशासन, अधिकार, कर्तव्यों के मौलिक,व्यवहारिक सिद्धांतों को बताकर उन्हें अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। सायकालीन सत्र में विभिन्न शास्त्रों को चलाने का प्रशिक्षण गुरुकुल छोटीपुरा से पधारी विभूति, प्रीति आर्या, श्रेया शंखधर द...