प्रयागराज, अगस्त 18 -- राजकमल प्रकाशन समूह (राजकमल, राधाकृष्ण व लोकभारती) की ओर से सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सभागार में पांच दिवसीय पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला संकाय की पूर्व अध्यक्ष प्रो. अनामिका राय व विभागाध्यक्ष प्रो. लालसा यादव ने फीता काटकर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। प्रो. राय ने कहा कि प्राचीन वेद-पुराण हमारे मार्गदर्शक हैं। हम इन ग्रंथों का अध्ययन करके ही अपनी सभ्यता व संस्कृति के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। पुस्तकों का अध्ययन हमारी चेतना का भी विकास करता है। प्रो. यादव ने कहा कि पुस्तकें हमें प्रगति के मार्ग पर चलने की प्रेरणा प्रदान करती हैं। छात्रों को प्रामाणिक व ज्ञानवर्द्धक पुस्तकें पढ़ने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने परामर्श दिया कि छात्रों को अपना अधिकांश समय पुस्तकों के अध्ययन...