हल्द्वानी, जुलाई 27 -- हल्द्वानी। प्राचीन राम मंदिर में परंपरा के अनुसार हरियाली तीज के अवसर पर जनकनंदिनी संग ठाकुर जी को झूले पर विराजमान किया गया। मंदिर के महंत विवेक शर्मा ने बताया कि प्रात:काल में अभिषेक कर घेवर का भोग लगाया गया, इसके बाद भक्तों ने दर्शन किए। रक्षा बंधन तक शृंगार व संध्या दर्शन झूले पर होंगे। बताया कि इसके साथ ही जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारी शुरू कर दी गई है। इस वर्ष पर्व 15 एवं 16 अगस्त को मनाया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...