बरेली, जून 4 -- तहसील क्षेत्र के ग्राम महमूदपुर में वर्षों से रामलीला मंचन और मेले का आयोजन किया जाता है। यह जगह स्वामिनी द्वारा स्वेच्छा से मेला व अन्य धार्मिक कार्यों को दी गई थी। जिसमें एक संत श्री की समाधि, शनिदेव मंदिर, धर्मशाला व रामलीला का मंच स्थापित है। इसके अलावा दसवां संस्कार भी किया जाता है। कुछ लोगों ने इस जगह को खाली कराना शुरू कर दिया और रामलीला के मंच को तोड़ दिया। शनिदेव बाबा के मंदिर और धर्मशाला को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। जिसे ग्रामीण रोकने की मांग कर रहे हैं। उपजिलाधिकारी से शिकायत की थी, फिर भी वह लोग नहीं मानें। गांव के लोगों का कहना है कि इस जगह को खाली कराकर धार्मिक कार्यों के लिए रखा जाए। इस स्थान पर प्रशासन द्वारा मेले की अनुमति दी जाती रही है और धार्मिक स्थल पर तोड़फोड़ करने में चार लोगों के खिलाफ मुकद्मा भी दर्...