हल्द्वानी, सितम्बर 6 -- - 150 वर्ष पुरानी श्री रामलीला संचालन के कार्यों का हुआ श्री गणेश हल्द्वानी, संवाददाता। प्राचीन रामलीला मैदान में शनिवार को कुमाऊं की दशकों पुरानी रामलीला के मंचन के लिए ध्वज स्थापना की गई। रामलीला व्यास पुष्कर दत्त शास्त्री ने विधिविधान से पूजा संपन्न कराई। शनिवार को हनुमत ध्वज लगने के साथ ही कुमाऊं की करीब 150 वर्ष पुरानी श्री रामलीला संचालन के कार्यों का श्री गणेश हो गया है। कार्यक्रम में गणेश पूजा, श्रीराम परिवार पूजा, श्री हनुमान ध्वज पूजन आदि किया गया। रामलीला व्यास ने बताया की दिन की लीला का संचालन पितृ विसर्जन के बाद 19 सितंबर से शुरू होगा तथा रात्रि लीला का प्रारंभ 22 सितंबर से आदर्श रासलीला रामलीला मंडल बरसाने मथुरा की मंडली द्वारा किया जाएगा। पुतले निर्माण का कार्य शंभू बाबा के द्वारा आज से शुरू कर दिया ...