चंदौली, जनवरी 27 -- चहनियां, हिन्दुस्तान संवाद बलुआ थाना क्षेत्र के मोहरगंज पुलिस चौकी अंतर्गत रमौली गांव स्थित राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर से बीते सोमवार की रात प्राचीन राधा जी की मूर्ति को चोर उठा ले गये। दस वर्ष पहले भी भगवान श्रीकृष्ण की मूर्ति उठा ले गये थे। जिनके स्थान पर दूसरी मूर्ति लगाई गई थी। जिसे रात में चोर उठा ले गये। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया। रमौली गांव में राधा कृष्ण मंदिर में राधा कृष्ण की अति प्राचीन मूर्ति है। जिसे ग्रामीण अष्टधातु की बता रहे हैं। विगत दस वर्ष पूर्व चोरों ने श्रीकृष्ण जी की अष्टधातु की मूर्ति चुरा ले गये थे। मौके पर बलुआ एसओ अतुल कुमार पहुंचकर चोरों को जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को...