सहारनपुर, जनवरी 15 -- गीता ज्ञान संस्कार एकेडमी में इंटरनेशनल एसोसिएशन फॉर साइंटिफिक स्पिरिचुअलिज्म मेरठ द्वारा स्वास्थ्य एवं प्रसन्नता के लिए प्राचीन योग विज्ञान के सिद्धांतों पर आधारित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ आध्यात्मिक प्रमुख श्यामा दीदी, सहयोगी राधा, बिंदू, अमूल माहेश्वरी व समिति पदाधिकारियों मेघगोपाल गोयल, उमेश गोयल, राकेश तायल, नीरज अग्रवाल, संजय कांत गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। आध्यात्मिक प्रमुख ने सिखाया कि सुपरफास्ट बीमारी को ठीक करने के लिए अपनी प्राण शक्ति कैसे बढ़ाए, अपने मन शरीर और आत्मा को डिटॉक्स कैसे करें, चक्र संतुलन, घर पर लिवर किडनी हार्ट और आंत की सफाईं, पुरानी बीमारियों को प्राकृतिक रूप से ठीक करने और बिना दवाइयों के सेहत व जीवन में खुशहाली लाने के बारे बताया। शिविर में खान पान के तौर तरीकों से स्वस्थ व नि...