लखीमपुरखीरी, जून 16 -- ओयल, संवाददाता। सोमवार को सुबह से ही तेज बारिश के बीच प्राचीन मेढक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे मेढक मंदिर का गुंबद, अंदर की फर्श और ताम्रकलश भी क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि उस वक्त मंदिर में कोई भक्त नहीं मौजूद था। सुबह हुई तेज बारिश के चलते कस्बे में स्थिति मेढक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिर गई। इससे गुंबद में दरारें आ गईं। छज्जा भी छतिग्रस्त हो गया। वहीं फर्श का कुछ हिस्सा उखड़ गया। मंदिर में नियमित जलाभिषेक के लिए रखा गया ताम्रकलश भी क्षतिग्रस्त हो गया। नर्वदेश्वर महादेव मेढक मंदिर ओयल क्षेत्र का एक प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां हर सोमवार और शिवरात्रि के अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु जलाभिषेक और दर्शन के लिए पहुंचते हैं। गनीमत रही सुबह का वक्त था कोई श्रद्धालु मन्दिर में नहीं आया था। मन्दिर के पुजारी शा...