नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने युवा पीढ़ी से प्राचीन मूल्यों और आदर्शों को वर्तमान जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया है। लोक भवन में श्री कैलाश ज्योतिष और वैदिक संस्थान ट्रस्ट द्वारा प्रकाशित वार्षिक पत्रिका कर्तव्य मार्ग के चौथे अंक का विमोचन करते हुए उन्होंने कहा कि वेदों पर आधारित और वैश्विक दृष्टि वाली संपूर्ण भारतीय ज्ञान प्रणाली आधुनिक चुनौतियों का समाधान प्रदान करती है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी प्राचीन ज्ञान प्रणाली और उसमें निहित बुद्धिमत्ता एक सफल आधुनिक विश्व के लिए खाका प्रस्तुत करती है, साथ ही सभी के कल्याण को सुनिश्चित करती है और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों से प्रभावी ढंग से निपटने का एक समग्र ढांचा प्रदान करती है। सिन्हा ने इस बात पर जोर दिया कि कर्तव्य मार्ग जैसे प्रयास युवा पीढ़ी...