शामली, नवम्बर 11 -- थाना भवन नगर के टंकी चौक स्थित प्राचीन मीठे कुएं के नाम से प्रसिद्ध स्थान भूमि पर मंगलवार को उस समय कहां सुनी हो गई जब नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा नगर पंचायत कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। अधिशासी अधिकारी ने वहां सरकारी संपत्ति घोषित करने का बोर्ड लगवाया। जानकारी के अनुसार, यह स्थान नगर के आबादी के बीच टंकी के पास स्थित कीमती होने के कारण वर्षों से चर्चा का विषय रहा है। नगर पंचायत की ओर से यह स्थान सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज बताते हुए उस पर सरकारी संपत्ति का बोर्ड लगाया गया। बोर्ड लगाए जाने के दौरान स्थानीय निवासी सलीम पुत्र अली हसन मौके पर पहुंचे और उन्होंने उक्त संपत्ति पर अपने पूर्वजों का अधिकार बताते हुए आपत्ति जताई। सलीम ने कहा कि यह जमीन उनके पूर्वजों की है और वर्षों से उनके परिवार के संरक्षण...