आगरा, जुलाई 26 -- सिढ़पुरा थाना क्षेत्र के प्रहलाद चक गांव में अराजक तत्वों में मंदिर में रखीं देव प्रतिमाओं को खंडित कर दिया। शुक्रवार सुबह जब ग्रामीणों ने देव प्रतिमाएं खंडित देखीं तो लोग आक्रोशित हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौका मुआयना कर ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने प्रतिमाओं को खंडित करने वाले अराजक तत्वों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह प्रहलाद चक गांव के मंदिर में रखीं देव प्रतिमाओं के खंडित होने की जानकारी मिली। सूचना के बाद डायल 112 पुलिस पहुंच गई और जानकारी लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। इसके बाद थानाध्यक्ष पवन कुमार मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। उन्हें मां दुर्गा की मूर्ति की उंगली, चक्र, तलवार व त्रिशूल आद...