रुद्रपुर, नवम्बर 13 -- रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा रोड स्थित रामनगर गांव में रिंग रोड निर्माण के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) और प्रशासन की टीम ने एक प्राचीन शिव मंदिर का हिस्सा ध्वस्त कर दिया। इसके विरोध में ग्रामीणों के साथ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, विधायक तिलकराज बेहड़ और पूर्व ब्लॉक प्रमुख अरुण शुक्ला 'किन्नू' धरने पर बैठ गए। मंदिर के पुनर्निर्माण की मांग को लेकर किन्नू शुक्ला ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। सूचना मिलते ही एनएचएआई के पीडी विकास मित्तल, साइट इंजीनियर तुषार गुप्ता, उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट, कोतवाल मनोज रतूड़ी, हल्का लेखपाल आशा बिष्ट, राजस्व निरीक्षक राधे सिंह राणा और कानूनगो संजय कुमार वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान मंदिर रिंग रोड की जद में आ गया था। पूर्...