गिरडीह, सितम्बर 14 -- सरिया। झारखंड राज्य उच्च शिक्षा परिषद एवं उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, झारखंड सरकार के बैनर तले शनिवार को सरिया कॉलेज में "भारतीय ज्ञान प्रणाली एवं आधुनिक शिक्षा प्रणाली के बीच सामंजस्य चुनौती एवं अवसर" विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन विनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के कुलपति प्रो. (डॉ.) चंद्रभूषण शर्मा ने किया। उनके साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल और शासी निकाय सदस्य राजेश कुमार जैन उपस्थित रहे। अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। अतिथियों का हुआ सम्मान प्राचार्य डॉ. संतोष कुमार लाल ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. चंद्रभूषण को अंगवस्त्र, पौधा और स्मृति चिन्ह द...