वाराणसी, अक्टूबर 30 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सीएम एंग्लो बंगाली कॉलेज में बुधवार को प्राचीन भारतीय खेल समारोह का उद्घाटन हुआ। मुख्य अतिथि कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्त, विशिष्ट अतिथि अम्बरीश सिंह भोला, विभाग प्रचारक नीतिन कुमार रहे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भारतीय खेलों का प्रदर्शन किया। विद्यालय के प्रवक्ता भरत कुमार सिंह ने कहा कि मलखंभ, जोड़ी, मुगदर जैसे भारतीय खेल अब लुप्तप्राय हैं। ऐसे आयोजन से इन्हें पुनर्जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अतिथि विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि छात्र खेलों के प्रति रुचि दिखाएं और इसीलिए काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जा रहा है। उन्होंने विद्यालय में प्राचीन खेलों के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही विद्यालय के छात्रों के बैठने के लिए कु...