मधेपुरा, फरवरी 9 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू के प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति विभाग में फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2023- 25, के छात्रों का विभागीय सेमिनार का आयोजन किया गया। भारतीय इतिहास में वैज्ञानिक लेखन की दशा एवं दिशा विषय पर आयोजित सेमिनार की अध्यक्षता एचओडी प्रो. सीपी सिंह ने की। इस अवसर पर विभाग में छात्र छात्राओं के अलावा कई विद्वानों ने अपनी राय रखी। विभाग के डॉ. मोहम्मद सरफराज आलम ने मंच संचालन किया। इस अवसर पर प्रो. सीपी सिंह ने सारगर्भित तरीके से विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने प्राचीन काल से लेकर आधुनिक काल तक के इतिहास में वैज्ञानिकता, वैज्ञानिक इतिहास लेखन एवं इससे संबंधित अन्य पहलुओं पर व्याख्यान दिया। इसके अलावे संगोष्ठी में इतिहास विभाग के डॉ. अनील कुमार, डॉ. अमरेंद्र कुमार एवं पर्वतीय विज्ञान महाविद्यालय के इतिहास ...