ललितपुर, अक्टूबर 24 -- बिरधा ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन बिल्डिंग को ध्वस्त किए जाने के मामले में ग्रामीण भी कूंद पड़े हैं। उन्होंने इस ध्वस्तीकरण को अवैध करार दिया और इसके लिए जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग उठाई। इस संबंध में उन्होंने प्रशासन को एक शिकायती पत्र भी सौंपा। जिलाधिकारी को संबोधित शिकायती पत्र में बताया गया कि ललितपुर जनपद में 19वीं शताब्दी के प्रारंभिक वर्ष 1901 में निर्मित ब्रिटिशकालीन ऐतिहासिक इमारत इण्डोगोथिक शैली से बनाई गई थी। इसमें लाल बलुआ पत्थर और व्हाइट स्टोन का प्रयोग किया गया था। 124 वर्ष बीतने के बावजूद यह भवन मजबूती के साथ खड़ा रहा। आजादी के पहले ब्रिटिश काल में यहां अधिकारी और विशिष्ट अतिथि विश्राम किया करते थे। इस भवन में अदालतें भी लगा करती थीं। बिरधा की एक मात्र ऐतिसाहिक बिल्डिंग अंग्रेजी बंगला के ना...