सिमडेगा, सितम्बर 28 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। अपने परम्परा के अनुरुप रामनगर पावर हाउस के श्रद्धालुओं ने रविवार को कलश यात्रा निकाली। महाषष्टी के मौके पर राम नगर मुहल्ले के दर्जनो युवतियां एवं श्रद्धालु केलाघाघ डैम पहुंचे। यहां पुरोहित के अगुवाई में पूजन के बाद जयकारे के साथ महिलाओं एवं युवतियों ने कलश में जल उठाया। इसके बाद गाजे बाजे के साथ कलश यात्रा राम नगर पूजा पंडाल तक पहुंची। पंडाल में कलश लेकर आनी वाली सभी युवतियों का पांव पखारा गया। पुरोहित सरोज मिश्र ने बताया कि सोमवार को पंडाल में नवपत्रिका का प्रवेश कराया जाएगा। इधर कलश यात्रा से पु रा वातावरण भक्तिमय हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...