अमरोहा, मई 5 -- प्राचीन नवदुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर देवी जागरण का आयोजन किया गया। श्रद्धालु जमकर झूमे। भजन गायकों की भजन प्रस्तुतियों ने वातावरण भक्तिमयी बना दिया। शनिवार को शहर के मोहल्ला महादेव स्थित प्राचीन नवदुर्गा मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम के समापन अवसर पर आयोजित जागरण का शुभारंभ विधि विधान संग पूजन एवं ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंदिर के पुजारी हरिओम त्रिवेदी ने सुंदर भेंट सुनाकर वातावरण भक्तिमयी बना दिया। अन्य भ्ज्ञजन गायकों ने भी अपनी प्रस्तुतियां दीं। रविवार सुबह आरती कर प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान शिवकुमार त्रिवेदी, पालिकाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, राजकुमार वर्मा, मनोज वर्मा, नवनीत वर्मा, श्यामसुंदर वर्मा, विजय रस्तोगी, अर्पित गर्ग, सुमित अग्रवाल, सीमा शर्मा, किरण गर्ग, मीरा वर्मा आदि श्र...