हापुड़, जून 23 -- नगर के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व वाले प्राचीन नक्का कुआं मंदिर से जुड़ा वर्षों पुराना विवाद आखिरकार खत्म हो गया है। दो साल से चले आ रहे इस जटिल मामले का समाधान सोमवार को स्थानीय विधायक हरेंद्र सिंह तेवतिया और डीएम अभिषेक पांडे की मौजूदगी में हुआ। दोनों पक्षों की आपसी सहमति और प्रशासन की मध्यस्थता के बाद मंदिर से संबंधित भूमि विवाद को खत्म कर दिया गया। इस फैसले से नगर में विकास की दिशा में भी एक बड़ी बाधा दूर हो गई है। दरअसल, नक्का कुआं मंदिर को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चला आ रहा था। जिसके कारण सरकार द्वारा प्रस्तावित कई करोड़ रुपये की सौंदर्यीकरण और जिर्णोद्धार योजना ठप पड़ी थी। काम शुरू होने से पहले ही मामला कानूनी और सामाजिक विवादों में उलझ गया था, जिससे मंदिर का कायाकल्प अधर में लटक गया था। सोमवार को वि...