मुजफ्फर नगर, नवम्बर 4 -- रामराज। क्षेत्र के प्राचीन धर्मपुरा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले का सोमवार को विधिवत उद्घाटन किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अमित राठी ने फीता काटकर किया। उद्घाटन करने के बाद मानवेंद्र शर्मा गंगा घाट पर गंगा मैया की आरती भी की। महाभारत के पाण्डु पुत्र युधिष्ठिर की नगरी प्राचीन धर्मपुरा में लगने वाले कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। गंगा किनारे ऐसा प्रतीत होता है जैसे तम्बुओं का एक नगर ही बस गया है। मेले में खान-पान तथा खेल खिलोनो की दुकान सज गयी है। जहां पर बच्चे तथा महिलाए जमकर खाने का लुत्फ उठा रहे है तथा जमकर खरीदारी भी कर रहे है। मेले में सोमवार की शाम तक ही हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुच चुके है। बच्चे गंगा के पानी मे जमकर अठखेलिया कर रहे है। मेले म...