श्रावस्ती, नवम्बर 19 -- कटरा, संवाददाता। बौद्ध स्थली श्रावस्ती के जेतवन परिसर में बुधवार को विश्व धरोहर दिवस मनाया गया। साथ ही विश्व धरोहर दिवस सप्ताह की शुरुआत की गई। इस दौरान नई पीढ़ियों को विरासत से जोड़ने के पहल पर चर्चा की गई। अधीक्षण पुरातत्व विद डाक्टर आफताब हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष दद्दन मिश्रा रहे। दद्दन मिश्रा ने कहा कि विश्व धरोहर दिवस मनाने से समाज में सांस्कृतिक और प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ती है। प्राचीन धरोहर की सुरक्षा के लिए लोगों को आगे आना होगा। यह दिवस वैश्विक सहयोग से धरोहरों को भविष्य के लिए सुरक्षित रखने में मददगार है। वहीं डॉक्टर आफताब हुसैन ने कहा कि लोगो को विरासत स्थलों और उनकी विविधता के बारे में शिक्षित करने में विश्व धरोहर दिवस मदद कर...