महोबा, नवम्बर 20 -- महोबा, संवाददाता। विश्व धरोहर सप्ताह के शुभारंभ पर जिले की प्राचीन विरासतों पर प्रकाश डालते हुए इनके संरक्षण पर जोर दिया गया। एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि सरकार प्राचीन विरासतों के संरक्षण को लेकर गंभीर है। इस मौके पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे ने बाजी मारी। बुधवार को नगर के वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विश्व धरोहर सप्ताह के तहत आयोजित कार्यक्रम में एमएलसी जितेंद्र सिंह सेंगर ने कहा कि वीर भूमि में प्राचीन विरासतें यहां की पहचान है। पर्यटन विकास को लेकर सरकार काम कर रही है। प्राचीन धरोहरों को संरक्षित कर पर्यटन विकास के लिए कार्य हो रहे है। इस मौके पर हमारी धरोहर हमारा गौरव विषय पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में दीपेश खरे ने पहला, सोनम द्विवेदी ने दूसरा, और अंजलि चतुर्वेदी ने तीसरा स्था...