लातेहार, फरवरी 18 -- लातेहार,प्रतिनिधि। शहर के मुख्य मार्ग में अवस्थित प्राचीन देवी मंडप सह काली मंदिर का 13वां वार्षिकोत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा। इस आशय की जानकारी मंदिर समिति के अध्यक्ष निर्मल महल्का ने दी है। उन्होंने बताया कि 13वें वार्षिकोत्सव को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमे 1 मार्च को कलश यात्रा से 13वें वार्षिकोत्सव को लेकर की शुरूआत होगी। वहीं 2 मार्च को मंदिर परिसर मे पूजन हवन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त तिथि मे शहर के लोगों से शामिल होकर 13वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है। उन्होंने शहर के लोगों से 13वें वार्षिकोत्सव को लेकर सहयोग करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...