बोकारो, सितम्बर 16 -- रुस्तम अंसारी, पेटरवार। पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत के तहत पड़ने वाले मठ टोला के प्राचीन दुर्गा मंदिर में आज से दो सौ वर्ष से ज्यादा समय से दुर्गा पूजा का आयोजन होते चला आ रहा है। दुर्गा पूजा समिति के संरक्षक दिनेश प्रसाद ने बताया कि मठ टोला में दुर्गा पूजा का आयोजन मेरे पूर्वज मठ टोला निवासी गंगा प्रसाद, गया प्रसाद, बैजनाथ प्रसाद और शिवनाथ प्रसाद ने एक छोटे से मिट्टी के घर में मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना शुरू की थी। जिस कारण इसे प्राचीन दुर्गा मंदिर कहा जाता है और पूर्व में दुर्गा पूजा के मौके पर यहां भैंसे की बलि दी जाती थी। उन्होंने बताया कि बात 1890 की है जब जैन परिवार के हरसुख लाल जैन और चंपालाल जैन पेटरवार पहुंचे थे। तब से यहां पर वैष्णवी पूजा प्रारंभ की गई जो आज तक निरंतर जारी है। पहले मिट्ट...