रामगढ़, अगस्त 17 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा बाजार स्थित प्राचीन ठाकुरबाड़ी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। भरत पांडेय परिवार के सौजन्य से आयोजित इस विशेष अनुष्ठान में क्षेत्र के सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। श्रद्धालु पूरे दिन व्रत रखते हुए रात्रि में श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल हुए और उनकी आराधना में लीन रहे। पूरे मंदिर परिसर में भक्ति और भजन की गूंज सुनाई देती रही। बाबू भइया जागरण मंडली के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक कृष्ण भजनों की प्रस्तुति दी, जिससे उपस्थित श्रद्धालु झूम उठे। राधे-राधे और जय श्रीकृष्ण के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। पूजन-अनुष्ठान को युगल किशोर पांडेय और नंदकिशोर पांडेय ने विधिवत संपन्न कराया। इस मौके पर वयोवृद्ध श्रद्धालु फ...