बागपत, मई 6 -- कस्बे के प्राचीन श्री ठाकुरद्वारा मंदिर में पुनर्निर्माण कार्य के बाद अब वेदियों की स्थापना बड़े स्तर पर शुरू कराई गई है। मंदिर में सभी प्रमुख सनातन धर्म के ईष्ट देवों की प्रतिमाएं स्थापित की जाएंगी। इसके लिए 14 मई से चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान की शुरुआत की जाएगी। मुख्य बाजार स्थित कस्बे के सबसे ऊंचे टीले पर स्थित यह मंदिर अति प्राचीन है और सनातन धर्मावलंबियों के लिए आस्था का प्रमुख केंद्र माना जाता है। बीते दिनों मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य कराया गया था। अब वेदियों का निर्माण भी अंतिम चरण में है। मंदिर कमेटी के जितेंद्र सिंघल ने बताया कि अनुष्ठान की शुरुआत 14 मई को जल यात्रा के साथ होगी। चार दिनों तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान के अंतर्गत 17 मई को प्रतिमाओं की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जबकि 18 मई को उन्हें मं...