कानपुर, दिसम्बर 18 -- सरसौल। महाराजपुर के रहनस गांव में प्राचीन ठाकुरद्वारा मंदिर की बुधवार रात दीवार तोड़ दी गई। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने दीवार टूटी देखी तो विरोध किया। ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित होने के बाद लोगों ने हंगामा किया। बाद में मामले की शिकायत डीएम से की गई। डीएम के निर्देश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच कर काम को रुकवा दिया। रहनस गांव के निवासियों का आरोप है कि गांव के प्राचीन मंदिर ठाकुरद्वारा की जमीन कब्जाने का प्रयास किया जा रहा है। मंदिर की पक्की दीवार को तोड़कर रास्ता निकाला जा रहा है। आरोप है कि मंदिर के पीछे हो रही प्लाटिंग में रास्ता बनाने के लिए दीवार को तोड़ दिया गया। गुरुवार सुबह लोगों ने दीवार टूटी देखी तो हंगामा किया। जिसके बाद लोगों ने पुलिस और डीएम जितेन्द्र प्रताप सिंह से शिकायत की। डी...