उन्नाव, जून 5 -- गंजमुरादाबाद। सई नदी पुल निर्माण कार्य में प्राचीन टीले में किए जा रहे खनन का ग्रामीणों ने विरोध किया है। उन्होने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर प्राचीन धरोहर में खनन न किए जाने की मांग की है। बांगरमऊ तहसील की ग्राम पंचायत रोशनाबाद के डेढ़ दर्जन ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनके गांव के निकट सई नदी पर पुल निर्माण के दौरान कार्यदाई संस्था कर्मियों के अनुरोध पर एक प्राचीन टीले को ठहरने के लिए जगह दी गई। पूर्व में सफाई के दौरान अनेक प्रकार के मिट्टी से बने सिक्के व अन्य प्राचीन धरोहर दिखाई दी। इस दौरान पुलिस ने भी मौके का निरीक्षण किया गया था। तबसे मजदूर इसी टीले पर रहकर पुल निर्माण कार्य करते चले आ रहे है। अब कार्यदाई संस्था ने पुल के मुहाने भरान के लिए इस प्राचीन टीले की खुदाई शुरू कर दी है जिसकी मिट्टी...