देवघर, अक्टूबर 20 -- चितरा। चितरा कोलियरी स्थित अति प्राचीन माता छिन्नमस्तिका काली मंदिर में सोमवार को विधिवत रूप से वार्षिक पूजा एवं भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसको लेकर मंदिर परिसर में तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से विद्युत सज्जा से सजाया गया है। रंग-बिरंगे लाइटों से मंदिर का सौंदर्य मनमोहक हो उठा है। श्रद्धालुओं के स्वागत को मंदिर प्रांगण का रंग-रोगन कर नया रूप दिया गया है। रात्रि में राधे-राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकार भक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे। मौके पर यज्ञ समिति ट्रस्ट चितरा कोलियरी के अध्यक्ष विवेका नारायण देव ने बताया कि यह मंदिर चितरा की पहचान है। मान्यता है कि यह मंदिर राजा चित्रसेन के शासनकाल में स्थापित हुआ था और तब से लेकर अब तक चा...