वाराणसी, नवम्बर 24 -- वाराणसी, संवाद। यूपी कॉलेज परिसर स्थित प्राचीन छात्र एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन सोमवार को आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्था की पत्रिका 'क्षत्रिय मित्र' का लोकार्पण अतिथियों ने किया। 1913 से अनवरत प्रकाशित होने वाली यह पत्रिका बीच में लंबे समय तक बंद हो गई थी। जो 2015-16 से वार्षिक अंक के रूप में लगातार प्रकाशित हो रही है। यह अंक उदय प्रताप कॉलेज के संस्थापक राजर्षि उदय प्रताप सिंह के व्यक्तित्व कृतित्व और उनके शिक्षा दर्शन पर केंद्रित है। मंत्री डॉ. विनय कुमार सिंह ने संस्था का वार्षिक प्रतिवेदन और डॉ. कृष्ण कुमार सिंह ने वार्षिक आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक चेतनारायण सिंह ने कहा कि 19वीं शताब्दी के अंतिम चरण में राजर्षि उदय प्रताप सिंह जू देव भारतीय संस्कृति के उन्नयन के रूप में हम...