साहिबगंज, जुलाई 28 -- बरहड़वा ,प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के कालू पंचायत के कमालपुर गांव में खेत में सब्जी की बुआई के दौरान मिली चामुंडा माता की प्राचीन मूर्ति के मामले को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) रांची मंडल ने संज्ञान में लिया है। एएसआइ के संबंधित पदाधिकारी के निर्देश पर सोमवार को राजमहल स्थित बारादरी स्मारक के प्रभारी नीरज सिंह खुद कमालपुर गांव पहुंचे और मूर्ति के प्राप्ति स्थल सहित प्रतिमा का गहराई का निरीक्षण किया। बीते शुक्रवार को सब्जी की खेती के लिए खेत की खुदाई कर रहे मजदूरों को यह प्राचीन मूर्ति मिली थी। बारादरी स्मारक के प्रभारी नीरज सिंह ने मूर्ति की संरचना, बनावट व उस स्थल की भौगोलिक स्थिति का सूक्ष्म अध्ययन किया। उन्होंने ग्रामीणों से मूर्ति मिलने की पूरी प्रक्रिया और उस समय की परिस्थिति की भी जानकारी ली। इधर, पुरातत्व...