उन्नाव, नवम्बर 5 -- फतेहपुर चौरासी। क्षेत्र में गंगा नदी तट पर स्थित बंदीमाता घाट, सेंग घाट व दबौली घाट पर सुबह से कार्तिक पूर्णिमा स्नान करने वालों की भीड़ रही। सरैया घाट मार्ग बाढ़ में कट जाने से पुल के पास स्नान घाट न होकर दबौली बाजार के पास से निकली धारा को स्नान घाट का रूप दिया गया। जहां लोगों ने स्नान किया। वहीं दो प्राचीन प्रमुख घाटों में बंदीमाता तथा सेंग घाट पर कटरी वासियों ने स्नान किया और वहां लगे मेले में वस्तुओं की खरीददारी की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...