मथुरा, दिसम्बर 20 -- प्राचीन मंदिर ठाकुर श्री केशव देव जी महाराज श्रीकृष्णा सामूहिक संकीर्तन मंडल के सदस्यों द्वारा अमावस्या पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम भगवान का पंचामृत अभिषेक सेवायत द्वारा किया गया। ठाकुर जी को नवीन पोशाक के साथ भव्य श्रृंगार कर भक्तों द्वारा आरती उतारी गई। तत्पश्चात कृष्ण गोपाल शर्मा ने गणेश एवं केशव वंदना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया। मनमोहन आगरा वालों द्वारा बांके बिहारी तुम्हें देखकर मेरे नैना उलझ गए, महेश गोयल ने मेरे उठे विरह की पीर सखी वृंदावन जाऊंगी, दीपक शर्मा ने छीन ले सबका जो मन सखी री मेरो राधा रमन भजन प्रस्तुत किए। भक्तों को प्रसाद वितरण के साथ भजन संध्या का समापन हुआष इस मौके पर अजय मास्टर, वीरेंद्र मित्तल, राजकुमार अग्रवाल, विजय बंसल, गुड्डू बंसल, घनश्याम रसिक, उमेश प्रेस, बनवारी लाल सुपार...