आरा, दिसम्बर 26 -- -मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्यों की मांग पर डीएम की ओर से दिया गया आश्वासन -तालाब के सौंदर्यीकरण, स्वच्छ जल, शौचालय और रोशनी की व्यवस्था की मांग आरा। भोजपुर जिले के बेलौटी गांव के नजदीक स्थित अति प्राचीन कुंडेश्वरनाथ महादेव मंदिर के सौंदर्यीकरण की उम्मीद जग उठी है। मंदिर परिसर स्थित तालाब का जीर्णोद्धार करते हुए स्वच्छ जल और शौचालय के साथ पटना-बक्सर फोरलेन से मंदिर तक पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था के कयास तेज हो गये हैं। बाबा कुंडेश्वरनाथ सेवा ट्रस्ट सह प्रबंधन समिति के सदस्यों की मांग को गंभीरता से लेते हुए डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से सार्थक कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। साथ ही इस संबंध में डीएम की ओर से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं। दरअसल फाल्गुन माह में आयोजित होने वाले शिवरात्रि मेले में श्रद्ध...