रामगढ़, जून 30 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि । बंगाली टोला के प्राचीन काली मंदिर में मां विपत्ततारिणी की पूजा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मुख्य रूप से लाल सूत्ता, 13 गांठ का ध्रुवघास, अनेक तरह के फूल, 13 तरह के फल और 13 तरह की मिठाई के माध्यम से माता की पूजा-अर्चना की गई। पूजा में दूर दराज से महिलाएं मंदिर में पहुंची और पूजा-अर्चना की। पूजा में बंगाली टोला, बरकाकाना, पोचरा ,कोठार, रांची रोड, नई सराय, थाना चौक, झंडा चौक, पतरातू बस्ती, बिजुलिया सहित अन्य क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा के बाद सुहागिन महिलाओं ने एक-दूसरे के मांग में सुंदर लगाकर परिवार की खुशहाली के लिए मां भगवती से प्रार्थना की। मंदिर के पुजारी गणपति गोस्वामी, महतोष चटर्जी, सिद्धार्थ गोस्वामी, भ्रमण कुमार गोस्वा...