मुंगेर, जनवरी 6 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। नगर के मुख्य बाजार स्थित प्रसिद्ध धार्मिक धरोहर प्राचीन काली मंदिर में महाआरती के 16वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर दो दिवसीय धार्मिक समारोह के दूसरे दिन सोमवार को श्रद्धा भक्ति का सैलाब उमड़ता रहा। पंडित मायानंद मिश्रा के वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दूसरे दिन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। स्थानीय गणेश कीर्तन मंडली के रामलोचन पासवान, घनश्याम मंडल, राकेश कुमार, किशोरी मांझी, रमाकांत कुमार, सन्नी झा के द्वारा भजन की प्रस्तुति और संगत के बीच भक्तिमय भजन की प्रस्तुति दी गई। इसके उपरांत कथावाचक विष्णु प्रिया ने अपने ओज पूर्ण भजन आधारित कथा वाचन से रामकथा का श्रवण कराया। राम कथा के क्रम में विष्णु प्रिया ने अयोध्या के महाराज दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति के लिए किए गए पुत्रेष्टि यज्ञ, देवताओं की व्यथा और भगवान ...