चंदौली, सितम्बर 2 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। पीडीडीयू नगर स्थित प्राचीन काली मंदिर पर सोमवार को आयोजित भंडारा में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद चखा। काली मंदिर के वार्षिक श्रृंगार के दौरान हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करने पहुंचते है। मंदिर पर काफी भीड़ को देखते हुए रुट डायवर्ट करने के साथ ही कोतवाली पुलिस और यातायात पुलिस भीड़ नियंत्रण के लिए मुस्तैद रही। पीडीडीयू नगर के जीटीरोड पर स्थित प्राचीन काली मंदिर में स्थापित माता रानी के प्रति नगर ही नहीं दूर दराज के लोगों का काफी आस्था है। कई दशक पुरानी काली मंदिर पर प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग मत्था टेकते है। इस दौरान हर साल वार्षिक श्रृंगार के दौरान विशाल भंडारा का आयोजन किया जाता है। इस क्रम में सोमवार को आयोजित काली मां के वार्षिक श्रृंगार की तैयारी सप्ताहभर से चल...