पलामू, मई 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के रेड़मा चौक स्थित प्राचीन कामनापूर्ति शिवशक्ति धाम का 8वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। मंदिर कमेटी ने प्रबुद्ध लोगों का सहयोग लेकर वार्षिकोत्सव का आयोजन किया। पूजा पाठ में काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ललन तिवारी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पंडित बिनय पांडेय के नेतृत्व में यजमान मुनि तिवारी सपत्नीक और सुनील तिवारी ने रुद्राभिषेक किया। भंडारे का भी आयोजन किया गया। मंदिर में महाकाल मंदिर की तर्ज पर भगवान भोलेनाथ का सिंगार प्रभात मिश्रा के परिवार की ओर से किया गया। लगातार आठ वर्षों प्रत्येक शनिवार की शाम 5 बजे से सुंदर कांड का पाठ उमा शंकर पांडेय और उनकी टीम करती है। प्रत्येक सोमवार को मंदिर कमेटी की ओर से रुद्राभिषेक करवाया जाता हैं। मंदिर की व्यवस्था में रघुन...