फतेहपुर, जनवरी 19 -- फतेहपुर। हसवा कस्बे स्थित एक प्राचीन इमारत पर बजरंग दल ने मंदिर होने का दावा कर दिया। वर्तमान में मुस्लिम पक्ष इमारत को मकबरा बताता है। बजरंग दल के दावे के बाद सोमवार को राजस्व टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नाप जोख की। अधिकारियों ने जांच रिपोर्ट बाद आगे की कार्रवाई की बात कही है। कस्बे के चौधराना मोहल्ला में बनी एक पुरानी इमारत को लेकर कई दशकों से स्थानीय ग्रामीण मंदिर होने की चर्चा करते रहे हैं। लेकिन वर्तमान में इमारत मकबरे के रुप में दर्ज है। जमीन खुर्शीद असगर के नाम दर्ज है। रविवार को विवादित स्थल पर बजरंग दल जिला संयोजक राहुल अग्निहोत्री कार्यकर्ताओं संग पहुंचे थे। मौके पर कुछ देर तक रहने के बाद प्रशासन को अवगत कराया था। जमीन की जांच, पैमाइश कराने की बात कही थी। डीएम के आदेश पर सोमवार को जांच करने के लिये ट...