मधेपुरा, दिसम्बर 14 -- मधेपुरा, विधि संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगाकर एक हजार से अधिक मामलों का सुलह के आधार पर निष्पादन कराया गया। जबकि विभिन्न मामलो में 3 करोड़, 7 लाख 13 हजार 464 रुपए की सेटलमेंट के आधार पर वसूली भी की गयी। नालसा एवं बालसा के निर्देश पर लगाए गए राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर सुबह से ही कोर्ट परिसर में पक्षकारों की भीड़ रही। लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला जज बलराम दूबे, डीएम अभिषेक रंजन, एसपी संदीप सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव पूजा कुमारी साह, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राजकिशोर यादव और सचिव सदानंद यादव ने किया। लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बलराम दूबे ने कहा कि लोक अदालत में दोनों पक्षों की सहमति से मामले का निष्पादन होता है। उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों में न...