हल्द्वानी, मई 27 -- लालकुआं। चाइल्ड सैक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बिंदुखत्ता के दो छात्रों प्राची रावत और विनीत रावत ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल प्रवेश परीखा उत्तीर्ण की है। दोनों एक ही परिवार से हैं और क्रमशः 9वीं और 6 में पढ़ते हैं। इस उपलब्धि से स्कूल और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने परिवार को बधाई दी और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। शुभकाना देने वालों में सांसद अजय भट्ट, विधायक डॉ. मोहन बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नपं अध्यक्ष सुरेंद्र लोटनी, प्रधानाचाय डॉ. प्रीति सिंह, सुनीता पांडे, बीसी भट्ट, प्रबंधक बसंत बल्लभ पांडे आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...